December 24, 2024

किसान दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि

Faridabad/Alive News: सोमवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किसान दिवस के मौके पर धानुका एग्रीटेक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, पलवल द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं दीं और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा किसानों के मसीहा, चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में विपुल गोयल ने हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का उल्लेख करते हुए कहा,
“मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा एक ऐसा राज्य बन चुका है, जो अब सभी 24 फसलों पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देता है। यह कदम न केवल किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि उनके भविष्य को सुरक्षित करने का भी एक ऐतिहासिक प्रयास है।”

विपुल गोयल ने चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा,
” स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जीवन किसानों की सेवा और उनकी स्थिति सुधारने के लिए समर्पित था। उनकी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।”

विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र के सुधारों को भी सराहा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक नई सोच के साथ किसानों को सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। गन्ने के जूस, मक्के और चावल से इथेनॉल तैयार हो रहा है, और पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने की शुरुआत हो चुकी है। इससे भारत के किसान ऊर्जा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं।”

विपुल गोयल ने यह भी कहा कि
“पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने साल 2001 में चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। इस कदम के साथ उन्होंने किसानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।”

साथ ही उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की अनुशंसा करके उन्हें सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दी और पूरे देश का दिल जीता।”

कार्यक्रम के समापन पर विपुल गोयल ने “जय किसान, जय भारत” का नारा लगाते हुए किसानों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।