Palwal/Alive News : पलवल जिला क्षेत्र में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 16 करोड़ 53 लाख 33 हजार रूपये से पेयजल टयूबवैल, पेयजलापूर्ति पाईप लाईन व भूमिगत टैंक बनाए गए। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पलवल जिला क्षेत्र में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल सुविधाओं में वृद्धि के लिए नवम्बर, 2014 से अब तक 16 करोड़ 53 लाख 33 हजार रूपये खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि नवम्बर, 2014 से लेकर अब तक पलवल जिला क्षेत्र में पेयजलापूर्ति पाईप लाईने लगाने के लिए 13 करोड़ 65 लाख 83 हजार रूपये खर्च किए गए। पलवल जिला क्षेत्र में पेयजल टयूबवैल लगाने व भूमिगत टैंकों के निर्माण पर 02 करोड़ 87 लाख 50 हजार रूपये खर्च किए गए।
उपायुक्त ने विस्तारपूर्वक बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड़ 53 लाख 33 हजार रूपये खर्च करके 71.30 किलोमीटर लम्बई पेयजलापूर्ति पाईप लाईन लगाई गई। शहरी क्षेत्र में 03 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपये खर्च करके 16.55 किलोमीटर लम्बई पेयजलापूर्ति पाईप लाईन लगाई गई। उन्होंने बताया कि पलवल जिला क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में 02 करोड़ 05 लाख रूपये खर्च करके 60 पेयजल टयूवैल लगाए गए। शहरी क्षेत्र में 60 लाख रूपये खर्च कर 15 पेयजल टयूबवैल लगाए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में 22 लाख 50 हजार रूपये खर्च करके 06 भूमिगत टैंक बनाए गए।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 70 नहर आधारित व 28 नलकूप आधारित जलघर स्थापित किए गए। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 640 नलकूप तथा 147 बूस्टिंग स्टेशन प्रारंभ किए गए। प्रदेश के 446 गांवों में पेयजल सुविधाओं में सुधार एवं वृद्धि की गई। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 3504 किलोमीटर लम्बई पाईप लाईने बिछाई गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पडऩे वाले 07 शहरों में पेयजलापूर्ति, सीवरेज तथा बरसाती पानी की निकासी सुविधाएं उपलब्ध करवाने व इनके सुधार के लिए 309 करोड़ रूपये की परियोजनाएं प्रगति पर हैं।