भारत के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसी परंपराएं और रीति-रिवाज निभाई जाती हैं, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल होता है। कहीं रीति-रिवाज के नाम पर किसी की शादी कुत्ते-मेंढक से करा दी जाती है तो कहीं मन्नत पूरी करने के लिए लोग दौड़ती गायों के रास्ते में लेट जाते हैं। शादी के लिए कुंवारे लड़कों की होती है लाठियों से पिटाई…
राजस्थान के जोधपुर में कुंवारे लड़कों को लाठियों से पीटने का रिवाज है। इन्हें पीटने का काम सुहागन महिलाएं करती हैं। लड़के भी चुपचाप मार खाते हैं। अब इस परंपरा में विदेशी महिलाएं भी शामिल होती हैं। महिलाएं सज-संवर कर घरों से लाठियां लेकर निकलती हैं। ऐसा माना जाता है कि जिन लड़कों की पिटाई होती है, अगले एक साल में उनकी शादी हो जाती है।