December 18, 2024

देसी कट्टा सहित आरोपी की पुलिस ने की धर पकड़

क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने देसी कट्टा रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने देसी कट्टा रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने आरोपी प्रीतम निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 को नियर गुड़गांवा कैनाल नहर गांव गोछी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को किसी व्यक्ति से दो हजार रूपए में खरीद कर लाया था। पूर्व में आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार, नशा तस्करी और चोरी के 3 मामले दर्ज हैं।