Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 400 ग्रााम गांजा बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम सन्नी है और वह नेहरू कॉलोनी में रहता है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने आरोपी को पहाड़ी वाली गली से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना डबूआ में नशा तस्करी का मामला दर्ज किया गया है
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को दिल्ली सदर बजार में किसी व्यक्ति से 4500 रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी थाना डबुआ में नशा तस्करी के 2 मामले दर्ज है। आरोपी ने बताया कि आरोपी गांजा को मुनाफा कमाने के लिए बेचता है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।