Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 12 ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 एम्प्लिफायर ,1 मिक्सचर पुलिस ने बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तिंगाव के निवासी लोकेश ने एक लिखित शिकायत में बताया कि उसने अपना ङीजे का सामान घर मे रखा हुआ था सुबह उठकर देखा तो सामान मे से 2 एम्प्लिफायर,1 मिक्सचर, 1 ङीवीङी नही मिला जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति घर से चोरी करके ले गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए थाना तिंगाव ने आरोपी आमिर वासी गांव तिंगाव फरीदाबाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है इसी क्रम मे कार्रवाही करते हुए आरोपी गुलाम मौहम्मद उर्फ भूरा वासी गांव चैहला बुलन्दशहर यू0पी0 बा उम्र 32 साल को अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सुचना के अंतर्गत कार्रवाही करते हुए थाना तिंगाव की टीम ने सैक्टर 12 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिससे 2 एम्प्लिफायर ,1 मिक्सचर बरामद किया है। आरोपी पर पूर्व में चोरी का एक मामला दर्ज है।