Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम है। वह पर्वतीय कॉलोनी का निवासी है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी अमन उर्फ बबलू को गाजीपुर रोड नंगला इंक्लेव पार्ट-2 के गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सारन में मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।
पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा को 7 हजार रुपए में हनुमानगढ़ राजस्थान से खरीद कर लाया था। अपारधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर 3 मामले चोरी व अवैध हथियार के थाना सारन व SGM नगर नें दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।