December 18, 2024

छात्राओं की परीक्षा फीस लेकर स्कूल प्रिंसिपल नदारद

faridabad representation photo

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रिंसिपल ने 12वीं कक्षा की लगभग 600 छात्राओं से परीक्षा फीस के रूप में 6 लाख रुपये लिए, लेकिन अब वह तीन दिनों से गायब है। ऐसे में छात्राओं की चिंता बढ़ गई है।

दरअसल, बोर्ड परीक्षा के नजदीक आने की वजह से सभी छात्राओं से 1200 रुपए परीक्षा की फीस ली गई थी, करीब साढ़े चार लाख रूपए शुल्क एकत्रित हुआ था। लेकिन समय पर परीक्षा फीस जमा न करवाने की वजह से जुर्माना लग गया है और अब यह फीस 6 लाख से ज्यादा हो गई है।

यह शुल्क विद्यालय के प्रधानाचार्य को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के खाते में जमा कराना था। तीन दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा शुल्क लिया जा रहा था। चार से नौ दिसंबर तक 300 रुपये प्रति छात्राओं के हिसाब से विलंब जऔर परीक्षा शुल्क भुगतान करना था। शनिवार सात दिसंबर को मामला तूल पकड़ने के बाद प्रधानाचार्य ने शिक्षा अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत होकर शाम तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा कराने की बात कही थी, लेकिन अभी तक उन्होंने शुल्क जमा नहीं कराया है।