January 5, 2025

देसी कट्टा सहित आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ थााना आदर्श नगर में मामला दर्ज किया गया है।

मिली सूचना के अनुसार आरोपी आकाश हाउसिंग बोर्ङ सैक्टर-3 बल्लभगढ को मलेरना रोङ बल्लभगढ से काबू किया। जिससे देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना आर्दश नगर मे संबंधित धारा में मामला दर्ज किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टा को गांव मुजेङी के रहने वाले अज्जु नाम के व्यक्ति से 7 हजार रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।