December 18, 2024

तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव 2024 की तैयारियां जोरों पर

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव का शेड्यूल जारी

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को गरिमामयी ढंग से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। गीता महोत्सव प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक भी होगा। तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक:- 09 दिसंबर से 11 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। गीता महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही तीन दिन के दौरान गीता पूजन हवन, सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें वक्ता श्रीमद्भगवद्गीता के महत्व पर अपने व्याख्यान देंगे। साथ ही विभिन्न विभागों व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

तीन दिन तक चलने वाले गीता महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लोकोच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल करेंगी।

डीसी ने बताया कि पहले दिन दिनांक 09 दिसंबर को प्रात : 10:30 बजे सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना बतौर मुख्य अतिथि जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 दिसंबर को प्रात : साढ़े 10 बजे बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा प्रात:- 10:30 बजे सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के तीसरे दिन दिनांक : 11 दिसंबर को प्रातः 12 बजे 2000 स्कूली बच्चों द्वारा गीता के श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा और दोपहर 02 बजे से सेक्टर-17 मार्किट से नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में होगा।