January 5, 2025

अवैध हथियार मिलने पर आरोपी की धर पकड़

Faridabad/Alive News: अवैध हथियार मिलने पर क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रामबाबू वासी गांव गंज गंगोली जिला राय बरेली उत्तर प्रदेश हाल एत्मादपुर पुर पल्ला में रह रहा है। क्राइम ब्रांच ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार आरोपी को हरकेश नगर शमशान घाट पल्ला से काबू किया है। आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को अपने गांव से आते समय रायबरेली में किसी अनजान व्यक्ति से 3 हजार में खरीद कर लाया था।