Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्तौल व 10 कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिल है और वह गोच्छी बल्लभगढ़ का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच ने 6 दिसंबर को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने आरोपी को मलेरना रोड से काबू किया है। आरोपी से पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्शनगर में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी अनिल गांव गौच्छी बल्लबगढ़ का रहने वाला है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिस्तौल व 10 कारतूस को अपने किसी दोस्त से 25 हजार रुपए में खरीद कर लाया है। आरोपी से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी और फोन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा हुआ है। इसके अतिरिक्त 29 नवम्बर को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने चोरी की एक स्विफ्ट गाड़ी को जाट चौक बाईपास रोड पर नाकाबंदी करके काबू करते हुए देवन उर्फ देव वासी गांव सुनपेड तथा मोमिन वासी गांव गोच्छी को पकड़ा था, यह गाड़ी गुरुग्राम से चोरी थी और गाड़ी की नंबर प्लेट तथा चेचिस नंबर भी बादल रखे थे, गाडी रुकते ही एक लडका पिछली खिडकी से उतरकर भाग गया था वह आरोपी अनिल ही था।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार वाहन चोरी के 12 मामले फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं।अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।