आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की अपनी तीन दशक लंबी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम लेते हुए, जीवा आयुर्वेद ने इनफिनिटी ग्रुप के साथ मिलकर कोलकाता में एक 100-बेड आयुर्वेद अस्पताल का उद्घाटन किया।
Faridabad/Alive News: शहर की भीड़-भाड़ से दूर स्थित,जीवाग्राम पर जागृतिधाम सम्पूर्ण आयुर्वेदिक स्वास्थ्य के लिए एक सिंगल-स्टॉप डेस्टिनेशन है जिसमें प्रिवेंटिव, क्यूरेटिव, और रिजूवनेटिव ट्रीटमेंट्स की विशेषज्ञता है।
कोलकाता में स्थित जीवाग्राम, शास्त्रीय आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान के द्वारा व्यक्तिगत ट्रीटमेंट्स प्रदान करेगा, जिसमें विभिन्न आयुर्वेदिक थेरेपी जैसे पंचकर्म, बस्ती, शिरोधारा, विरेचन के साथ-साथ योग, आयुर्वेदिक डाइट, ब्यूटी ट्रीटमेंट, और 100 से अधिक बिमारियों के लिए ट्रीटमेंट शामिल होंगे।
जीवाग्राम के उद्घाटन समाहरोह में एक वर्कशॉप के दौरान, फॉउन्डिंग डायरेक्टर डॉ. प्रताप चौहान ने कहा, “आयुर्वेद सही मायने में एक संतुलन की कला है, जो शरीर, मन और आत्मा को सामंजस्यपूर्ण बनाती है। यह एक समग्र जीवनशैली है, न कि अंतिम ट्रीटमेंट। अपने यूनिक बॉडी टाइप – प्रकृति को समझकर और एक संतुलित दिनचर्या को अपनाकर, आप आयुर्वेद के सीक्रेट्स को अनलॉक कर सकते हैं और एक खुशहाल, स्वस्थ एवं लंबा जीवन जी सकते हैं। “