Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 ने शराब तस्करी के मामले में अलग अलग स्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 116 पव्वे पुलिस ने बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पंकज (34) वासी गांव रोसरा जिला समसतीपुर बिहार हाल फ्रैंडस कॉलोनी को फ्रैंडस कॉलोनी से पुलिस चौकी सेक्टर-19 की टीम ने काबू किया है। आरोपी से 60 पव्वे बरामद हुए है
वहीं आरोपी सन्नी (31) वासी कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-20 बी को किसान मजदुर कॉलोनी बाईपास रोड ओल्ड फऱीदाबाद से थाना ओल्ड की टीम ने काबू किया है। आरोपी से 56 पव्वे बरामद किए है।
दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना ओल्ड में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में समने आया कि पैसे कमाने के लालच में शराब बेचते हैं।