Faridabad/Alive News: दक्ष फाऊंडेशन ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस, हरियाणा पुलिस, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, एनएचपीसी और अन्य प्रमुख भागीदारों के सहयोग से वार्षिक कार्यक्रम “ख़्याल अपने बुज़ुर्गों का” (#KAB2024) का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14, फरीदाबाद में आयोजित किया गया। जिसमें पीढ़ियों के बीच जुड़ाव, सांस्कृतिक सराहना और बुज़ुर्गों के अनमोल योगदान का हार्दिक सम्मान देखने को मिला।
स्वागत संबोधन ने बनाई विशेष शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दक्ष फाऊंडेशन के चीफ एडवाइजर (सोशल वेलफेयर) सीए तरुण गुप्ता द्वारा की गई। उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों, पुरस्कार विजेताओं, निर्णायक मंडल के सदस्यों, शिक्षकों, भागीदारों, समर्थकों और वरिष्ठ नागरिकों का हार्दिक स्वागत किया और #KAB2024 की भावना को बनाए रखने के लिए उनके सामूहिक प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम की मेजबानी में अनीता गौतम, प्रिंसिपल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14, फरीदाबाद का विशेष योगदान रहा, जिसे फाऊंडेशन द्वारा सराहा गया।
दक्ष फाऊंडेशन के चीफ एडवाइजर (लीगल लिटरेसी) विंग कमांडर एचसी मान ने “ख़्याल अपने बुज़ुर्गों का” पहल की उपलब्धियों और “सम्मान के साथ वृद्धावस्था” को बढ़ावा देने के मिशन पर प्रकाश डाला।