Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा फरीदाबाद के बाल भवन के प्रांगन में “Together We Will Foundation” एवं “Rehab Care & Cure Clinic” ने संयुक्त रूप से मूक व बधिर बच्चों के लिए श्रवण यंत्र वितरण व फिटिंग के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को एनएसके बेअरिंग प्राइवेट लिमिटेड की सहायता से प्रायोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कंपनी के कार्थिकेन एन एवं जेयाप्रगाश आर ने प्रधिनिधितत्व करते हुए शिरकत की। कंपनी ने मूक बधिर बच्चों के लिए 17 स्टार कंपनी (U.S.) की हियरिंग ऐड मशीन उपलब्ध करवाई गई है |
जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी ने बेरिंग कंपनी से आये अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अतिथि कार्थिकेन एन, जेयाप्रगाश आर, डा. अंकुश यादव और उनकी टीम ने मुनीश पांधी का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
डा. अंकुश यादव व उनकी टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित मूक बधीर बच्चों व उनके अभिभावकों को हियरिंग ऐड मशीन वितरित की।