Faridabad/Alive News : केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)-4 लागू होने के बाद से फरीदाबाद पुलिस ने डीजल के भारी वाहनों के प्रवेश एवं नियमों के उलंघन पर चालान की कार्यवाही शुरू की हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने वीरवार को जो वाहन चालाक ग्रेप-4 के नियमों का उलंघन कर रहे थे ऐसे 80 वाहनों के चालान किये है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने एनसीआर में ग्रेप-4 के नियम लागू होने के बाद से ट्रैफिक के नियमों का उलंघन करने बारे वाहनों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिसके मध्यनजर 18 नवम्बर को 45, 19 नवम्बर को 177 व 20 नवम्बर को 68 वाहनों के चालान किए गए थे, इस कार्रवाई को जारी रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 21 नवम्बर को 80 वाहनों के चालान किये।