April 8, 2025

तंवर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में लोगों ने फूंका हुड्डा का पुतला

Faridabad/Alive News : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान अधिकार यात्रा के समापन पर नई दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में अंबेडकर मिशन सोसाइटी एवं युवाओं ने सोमवार को बल्लभगढ़ की चावला कालोनी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसका नेतृत्व सोसायटी के प्रधान वीर सिंह ने किया।

6

इस मौके पर सिंह ने आरोप लगाया कि एक पीएसओ व हुड्डा के भतीजे मोनू व अन्य लोगों ने अशोक तंवर व उनके साथियों पर लाठियों से वार किया था, हुड्डा को तुरंत पार्टी से निकाला जाए। इस मौके पर डॉ.अशोक तंवर पर जो हमला भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कराया है इससे पता चलता है कि हुड्डा अशोक तंवर के बढ़ते हुए कद से वह घबरा गए है और इस प्रकार की औछी हरकतों पर उतर आए है।

इस दौरान मौजूद युवाओं ने भी डॉ. तंवर पर हमला किए जाने की निंदा की। इस अवसर पर अंबेडकर मिशन सोसायटी के सदस्य होशियार सिंह, अश्वनी कुमार, अमर, अंशू, मोहनलाल, सुरेंद्, भरत लाल, प्रसादी लाल, नारायण, संजय,नीरज आदि उपस्थित थे।