Faridabad/Alive News : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के फरीदाबाद सेक्शन पर आज से वाहनों के लिए ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। मीठापुर से लेकर कैल गांव तक 24 किलोमीटर के इस एक्सप्रेसवे के लिंक रोड का कार्य पूरा हो गया है। सबकुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह से दिल्ली के मीठापुर से नॉनस्टाॅप राजस्थान के दौसा तक यात्रा कर सकेंगे।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा सेक्शन तक का उद्घाटन फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में नोएडा-दिल्ली-फरीदाबाद-पलवल-सोहना स्थित इस एक्सप्रेसवे का लिंक रोड तीन हिस्सों में तैयार किया जाना था। पांच माह पूर्व ही 27 किलोमीटर के इसके पहले हिस्से कैल गांव से सोहना तक रोड तैयार कर वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया।
अब फरीदाबाद वासियों के लिए बड़ी राहत की बात है कि 24 किलोमीटर के दूसरे हिस्से का काम भी पूरा हो गया है। यह दिल्ली के मीठापुर से फरीदाबाद के कैल गांव तक बनाया गया है। शुक्रवार से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के इस 24 किलोमीटर हिस्से पर वाहनों का ट्रायल शुरू किया जा रहा है। ट्रायल सही रहा तो इसी सप्ताह से इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में यह सीधे लिंक रोड के जरिए सोहना स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा। इसके बाद से दिल्ली-फरीदाबाद से होते हुए नॉन स्टाॅप राजस्थान के दौसा तक जा सकते हैं।
फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद के बीच कम होगा जाम
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड शुरू होने से मीठापुर से होते हुए वाया फरीदाबाद-पलवल-सोहना के लिए आने-जाने वाले वाहन नॉन स्टॉप जा सकेंगे। ऐसे में फरीदाबाद-पलवल से गाजियाबाद-नोएडा जाने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के अलावा एक और एक्सप्रेस-वे मिल सकेगा। ऐसे में इन शहरों से आने वाले लोगों को जाम से मिलेगी। वहीं, आगे चलकर डीएनडी से मीठापुर तक सेक्शन शुरू होने पर कालिंदी कुंज पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।
मार्च 2025 तक डीएनडी से मीठापुर सेक्शन हो जाएगा तैयार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड पर डीएनडी से लेकर दिल्ली के मीठापुर तक नौ किलोमीटर के तीसरे सेक्शन का निर्माण कार्य अभी बाकी है। यहां पर सिंचाई विभाग की ओर से भी एक स्थान पर निर्माण को लेकर पेच फंसा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संभावना जताई जा रही है कि मार्च 2025 तक इस सेक्शन को भी पूरा कर लिया जाएगा।
रोक हटाकर निकलने लगे वाहन
दिल्ली के मीठापुर से कैल गांव तक शुक्रवार को ट्रायल शुरू होना है। ट्रायल शुरू होने से पहले ही बृहस्पतिवार को जैतपुर गांव से एक्सप्रेस-वे पर लगी रोक हटाकर वाहन चालक इसपर चढ़कर इसका उपयोग करने लगे। हालांकि, फरीदाबाद के बीच में कहीं कट न होने से चार पहिया वाहनों को शाहपुर के पास उतरना पड़ा। वहीं, मोटरसाइकिल से आने वाले थोड़ा सा रास्ता बनाकर यहां-वहां कट पर निकलने लग