December 3, 2024

डायनेस्टी स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस में हासिल किया पहला स्थान

Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा नूंह में आयोजित मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद सेक्टर 28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस प्रतियोगिता में तीसरे वर्ग के ग्रुप डांस में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, दूसरे वर्ग में विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान और सिंगल डांस प्रतियोगिता में स्कूल की नौवीं कक्षा के विद्यार्थी जीवांश ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।

स्कूल के प्रिंसिपल नितिन वर्मा, डायरेक्टर कल्पना वर्मा और सह संयोजिका जोलीधर ने मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। स्कूल के प्रिंसिपल नितिन वर्मा ने विजेता बच्चों के स्कूल पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

उन्होंने प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भी प्रशंसा की। जिला नूंह में फरीदाबाद मण्डल के साथ कई जिलों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में डायनेस्टी स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।