January 22, 2025

अवैध हथियार के मामले में आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सोर्स आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को आरोपी अखलेस निवासी बालाजी कॉलोनी धौज को गिरफ्तार कर देसी कट्टा बरामद किया था। अखलेश ने पूछताछ में बतलाया था कि उसने देसी कट्टा को सौरभ से 5000 रूपए में खरीदा था। जिसपर क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई करते हुए 6 नवम्बर को आरोपी सौरभ वासी गांव फतेहपुर तगा को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर उसके गांव फतेहपुर तगा से गिरफ्तार किया है।

सौरभ से पूछताछ में सामने आया कि उसने देसी कट्टे को बरेली में किसी व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी पर पूर्व में भी लडाई-झगडे, स्नैचिंग, अवैध हथियार के 13 मामले मामले दर्ज है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।