January 12, 2025

हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा का जोरदार स्वागत

Faridabad/Alive News :  हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा का सराय स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कु. उमेश भाटी के निवास पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के समस्त पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा ने कहा कि भाजपा सरकार सभी को साथ लेकर चल रही है और हम सभी का भी कर्तव्य बनता है कि हम भाजपा द्वारा जारी जनहित की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये ताकि जनता को पता चल सके कि भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कु. उमेश भाटी ने कहा कि समाज में सबसे जरूरी है एकजुटता ओर महासभा इस पर सबसे अधिक जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए ताकि हमारा समाज सशक्त एवं मजबूत बन सके। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास रहा है कि सदैव इस समाज ने देश व प्रदेश की उन्नति में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर जिला सचिव मदन पुजारा, युवा भाजपा नेता राहुल यादव, परमानंद, गगन सिसोदिया, लाखनसिंह, हिमांशु अग्रवाल, दीपू चौहान, लोकश भदोरिया, सुल्तान, रविन्द्र सौलंकी, शालीन मंगला, ब्रजेश शर्मा, रन्जेय सिंह, हरिओम, भुवनेश गर्ग, तरूण शर्मा, दिनेश शर्मा, यश राठौड, बिजेन्द्र चौहान, गौरव सौलंकी, राम, हितेन्द्र भाटी आदि मौजूद थे।