November 23, 2024

Faridabad: स्वरोजगार के लिए विधवा को मिलेगा 3 लाख तक का ऋण : डीसी

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने हेतु आगामी 30 नवम्बर 2024 तक HREX पोर्टल https://hrex.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा महिला विकास निगम (एलडब्लयूडीसी) की ओर से राज्य की विधवा महिलाओं को स्वयं का व्यवसाय करने के लिए बैंक के माध्यम से तीन लाख रुपए तक का ऋण आसान किस्तों में कम ब्याज पर उपलब्ध करवाया जाता है।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि विधवा महिलाओं को बैंकों के माध्यम से 3 लाख रूपये तक के बैंक ऋण के ऊपर ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा अनुदान के रूप में अदा की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये व लोन की अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी ब्याज सब्सिडी दी जाती है। इन पैसों से महिला अपना खुद का गुजारा कर सकती है। उन्होंने बताया है कि महिला की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए पात्र महिला को मसाला यूनिट, डोना बनाना, रेडीमेड गारमेंट्स, ब्यूटी पार्लर व ऑटो रिक्शा, परचून दुकान, कोसमेटिक दूकान, बुटीक, स्कुल युनिफोर्म, बैग बनाना व अचार बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण लिया होना चाहिए। आवेदन करने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय पते हरियाणा महिला विकास निगम, छठी मंजिल, उपायुक्त कार्यालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद तथा दिए गए फोन नंबर :- 7015487239 पर जानकारी ले सकती है।