November 15, 2024

बिजली कर्मचारी मारपीट मामला: एक्सईन से मिला यूनियन का प्रतिनिधि मंडल

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ डिवीजन के एक्सईन संजय कुमार मंगला से हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन सर्कल फरीदाबाद का कर्मचारी प्रतिनिधि मण्डल बल्लभगढ़ के यूनिट प्रधान मदन गोपाल शर्मा की अध्यक्षता सहित सर्कल सचिव विनोद शर्मा के नेतृत्व में मिला ।

बल्लभगढ़ के यूनिट सचिव सुरेन्दर कुमार शर्मा ने कर्मचारियों की समस्याओं के कामों और मुद्दों पर बताया कि फरीदाबाद बिजली निगम की सब डिवीजनों में कार्यरत तकनीक कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर निगम के अधिकारियों को बार बार अवगत कराया जाता रहा है और यूनियन प्रतिनधियों दवारा कर्मचारियों की प्रमुख डीमांड में टूल्स एन्ड पिलास यानी टी एंड पी की कमी होने को लेकर अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात की गयी।

पिछले महीने बल्लभगढ़ की ऊंचा गांव स्तिथ सब डिवीजन सिटी वन में कार्यरत बिजेन्दर सहायक लाइनमैन रात्रि ड्यूटी के दौरान उसके साथ कुछ शरारती तत्व युवकों के दवारा लाठी डंडों से लैस मारपीट की गयी, लेकिन बल्लभगढ़ थाना आदर्श नगर पुलिस प्रशासन दवारा कोई सन्तोष जनक कार्यवाही ना होने से कर्मचारियों में गुस्से का माहौल पनप रहा है।

इसके साथ साथ अगस्त 2024 में बिजली ठीक करते समय मनोज कुमार सहायक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गयी थी जिसकी 18 महीने की सैलरी पेन्डिंग का मुद्दा भी रखा गया। लेकिन इन अहम मुद्दों पर निगम अधिकारियों की ओर से यूनियन के नेताओं को यह सभी काम हो जाने पर सिर्फ आश्वासन देने के अलावा तकनीक कर्मचारियों के लिये धरातल पर टी एंड नही दिए जाने से विरोध उत्पन्न हो रहा है।

जिसके लिये यूनियन नेताओं ने बल्लभगढ़ के एक्सईएन संजय मंगला को अवगत कराते हुए अपनी बात रखी जिसके विषय पर एक्सईन संजय कुमार मंगला ने उच्च अधिकारियों से फोन पर अपनी बात करने के बाद एचएसईबी वर्कर यूनियन के नेताओं को जल्द से जल्द सभी तकनीक कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने का भरोसा दिलाया ।

यह भी पढ़ें: बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बिजली सब स्टेशन का घेराव कर किया हंगामा

इसके साथ साथ आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए सेन्ट्रल स्टोर से फील्ड में काम करने आदि के लिये समान दिलाये जाने की बात भी कही। मीटिंग के इस मौके पर लेखराज चौधरी, सुनील चौहान, धीर सिंह, सन्तराम लाम्बा, राजेश शर्मा, महेन्दर, सोनू गोला, राजबीर शर्मा, मुकेश कुमार धतीर, रवि दत्त शर्मा, हरि निवास, सियाराम, सुधीर कौशिक आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे।