Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में मामला दर्ज है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सागर जिला पलवल के होडल का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर मैट्रो फ्लैट सेक्टर-56 से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने मोटरसाइकिल को औद्योगिक सोसायटी FIT, सेक्टर-57 एरिया से चोरी किया था।
आरोपी खुद भी औद्योगिक सोसायटी FIT में नौकरी करता था। जिसका मामला थाना सेक्टर-58 में दर्ज है। आरोपी FIT एरिया की वर्कशॉप में नौकरी करता है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को लालच में आकर चोरी किया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।