January 10, 2025

FMS स्कूल में नवरात्रि व दशहरा समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के किडीस विभाग ने नवरात्री व दशहरा त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दुर्गा मां के नव रुपों की आरती से हुआ।

इस मौके पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने शानदार डान्डियां नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपनी अभिनय कला दवारा बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया व रावण के पुतले बनाए तथा रामजी के जीवन पर आधारित चलचित्र का आनंद भी लिया।

स्कूल की प्रधानाचार्या शशि बाला ने बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी।