Faridabad/Alive News : जवाहर कॉलोनी के सीनियर श्रीराम स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा ने पोलिंग केंद्र जायजा लिया। जायजा लेने के बाद उन्होंने हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर करने के बाद पिंक बूथ को बेस्ट बताया।इसके बाद उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर वोट का निशान दिखाते हुए फोटो कराई।
पिंक बूथ की कॉर्डिनेटर स्मिता शर्मा ने बताया कि श्रीराम स्कूल के अंदर कुल 6 बूथ बनाए गए थे। जिसमें लोगों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया था।उन्होंने बताया कि बच्चों की सुविधा के बूथ के अंदर बेबी फीडिंग रूम भी बनाया गया। जहां महिलाओं ने अपने छोटे छोटे बच्चों को दूध पिलाया। साथ ही मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क सुविधा भी नज़र आई।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि मतदाताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यहां मेडिकल टीम तैनात की गई। उन्होंने बताया कि जो महिलाएं अपने बच्चों को घर नहीं छोड़ सकती हैं उन बच्चों के लिए यहां क्रेचर रूम भी तैयार किया गया था।