November 22, 2024

ट्रांसजेंडरो ने भी एनआइटी के पिंक बूथ पर मतदान कर किया अपने मताधिकार का उपयोग

Faridabad/Alive News : एनआईटी विधानसभा के सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल में चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए पिंक बूथ नंबर 104 पर ट्रांसजेंडरो ने पहुंच कर अपना मतदान किया। पिंक बूथ पर ट्रांसजेंडरो ने वोट डालने के बाद सेल्फी ली और मतदान केंद्र सुंदर और सुविधाजनक बताया।

जब हमारे संवाददाता ने वोट डालने के बाद ट्रांसजेंडर वोटर से बात कि तो ट्रांसजेंडर राखी वोटर ने बताया कि वह अपना वोट देने के लिए सुबह से ही काफी उत्सुक थे। उन्होंने बाकी वोटरों से भी वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अपने वोट के अधिकार का सभी वोटर को इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग फरीदाबाद का बूथ पर महत्वपूर्ण सुविधाएं मुहैया कराने पर धन्यवाद किया।इस बूथ पर एक हजार से ज्यादा वोटर थे।

ट्रांसजेंडर राखी ने बताया कि स्कूल के मतदान केंद्र पर प्रवेश करने पर जो छोटे बच्चों के क्रैच एवं केयरटेकर महिलाओं की सुविधा को देखकर, युवाओं के सेल्फी प्वाइंट और बुजुर्गो के लिए व्हील जैसी सुविधा को देखकर बूथ पर काफी चुनाव आयोग ने वोटरों को आकर्षित करने के लिए इस बार काफी मेहनत की है।