Faridabad/Alive News : फरीदाबाद जिला प्रशासन शनिवार, 5 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर का दौरा करते हुए पोलिंग पार्टियों को धैर्यपूर्वक, शांति प्रिय ढंग से व निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी जिक्वमेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से स पन्न करवाने के लिए छह विधानसभा क्षेत्र पृथला, एनआईटी, बडख़ल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, व तिगांव की पोलिंग पार्टियों को निर्धारित फाइनल रिहर्सल उपरांत रवाना किया गया है। शुक्रवार को डीएवी स्कूल सेक्टर-14, सुषमा स्वराज कॉलेज बल्लभगढ़, दौलत राम धर्मशाला, लखानी धर्मशाला, पंजाबी भवन और गुर्जर भवन में अंतिम रिहर्सल उपरांत चुनाव से संबंधित सामग्री व सामान उपलब्ध कराकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट शनिवार 5 अक्टूबर को सायं 6 बजे के बाद यही जमा होंगी। संबंधित विस क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षकों ने भी निरीक्षण करते हुए संबंधित आरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पोलिंग पार्टी सचेत रहकर मतदान संपन्न कराएं : डीसी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों की अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनें और पूर्ण रूप से सचेत रहते हुए शांतिप्रिय ढंग से मतदान संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 5 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। इससे पहले सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों द्वारा मॉक पोल करवाया जाए तथा मॉकपॉल उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए पूरी जिक्वमेदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। सभी अधिकारी और कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई हिदायतों कर दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी द्वारा संबंधित मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मतदान प्रक्रिया को भयमुक्त व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी संशय हो तो संबंधित सेक्टर आफिसर व आरओ के संज्ञान में मामला दर्ज कराएं।
मोबाइल फोन मतदान केंद्र में नहीं कर सकते उपयोग
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से हर गतिविधि पर नजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी भी रूप से अपने मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्टï किया कि यदि कोई मतदाता अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फरीदाबाद जिला में बनाए गए हैं कुल 1650 पोलिंग बूथ :
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला में कुल 1650 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए हाईराइज सोसायटी व ग्रुप हाऊसिंग सोसायटी में 57 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला के 17 लाख 94 हजार 552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विधानसभा चुनाव में भागीदारी निभाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद जिला में मतदाताओं के बारे में निर्वाचन आयोग के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि जिला के 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 20 हजार 479 पुरुष, एक लाख 05 हजार 717 महिलाएं व छह ट्रांसजेंडर सहित कुल दो लाख 26 हजार 202 मतदाता हैं। इसी प्रकार 86-एनआईटी विस क्षेत्र में 01 लाख 77 हजार 619 पुरुष, 01 लाख 43 हजार 528 महिलाएं व 12 ट्रांसजेंडर वोटर सहित कुल 3 लाख 21 हजार 159 मतदाता हैं। 87-बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 79 हजार 01 पुरूष, 01 लाख 53 हजार 100 महिलाएं व 24 ट्रांसजेंडर सहित 3 लाख 32 हजार 125 मतदाता हैं। 88-बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 51 हजार 863 पुरुष, एक लाख 22 हजार 875 महिलाएं एवं 05 ट्रांसजेंडर समेत 2 लाख 74 हजार 743 मतदाता हैं। 89-फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 42 हजार 221 पुरूष, 01 लाख 23 हजार 640 महिलाएं एवं 08 ट्रांसजेंडर सहित 2 लाख 65 हजार 869 मतदाता हैं। वहीं 90-तिगांव विधानसभा विस क्षेत्र में 02 लाख 05 हजार 321 पुरुष, एक लाख 69 हजार 108 महिलाएं एवं 25 ट्रांसजेंडर सहित 3 लाख 74 हजार 454 मतदाता हैं जो शनिवार 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2024 में भागीदारी निभाएंगे।