November 23, 2024

चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने व लापरवाही करने पर एसएसटी टीम के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

Faridabad/Alive News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतते हुए अनुपस्थित रहने पर एक अधिकारी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। थाना छांयसा की पुलिस ने चुनावी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित और लापरवाही बरतने के आरोप में औद्योगिक एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के उप-निदेशक रविंद्र मलिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के उप-निदेशक रविंद्र मलिक 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान निगरानी रखने के लिए एसएसटी टीम नंबर तीन में नियुक्त किया गया था। 21 सितंबर को टीम में उनकी ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह के छह बजे तक की निर्धारित की गई थी। पृथला विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पुलिस में दी शिकायत में बताया गया कि 26 सितंबर को रात में गठित टीम के कार्यप्रणाली की जांच करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पाया गया कि एसएसटी टीम नंबर तीन में तैनात औद्योगिक एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के उप-निदेशक रविंद्र मलिक अपने निर्धारित ड्यूटी से अनुपस्थित थे और उनके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति ड्यूटी दे रहे थे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए आरपी एक्ट 1951 व 1988 की धारा 134, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) व 319 के तहत पृथला विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी की शिकायत पर छांयसा थाना में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।