January 11, 2025

बडख़ल विधानसभा में सीवर सड़कों पर बह रहा, बड़ा दुख होता है-विजय प्रताप

Faridabad Alive News: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह के द्वारा चलाया जा रहे जन सम्पर्क अभियान के तहत रविवार को भी जगह जगह लोगों का हुजूम उमड़ा, और हजारों लोगों ने पगड़ी बांधकर फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आपका प्यार और स्नेह रूपी आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। उसका ऋण में चुनाव जीतने के बाद युद्द स्तर पर गति से विकास कार्यों को करवाकर उतारूंगा।

उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के संस्कार ही है और उन्होंने अपने शहर करीब 800 करोड़ के विकास कार्य करवाए थे। यह अपने आप में एक रिकॉरर्ड है। लेकिन मुझे बड़ा दुख होता है जब वह लोगों के बीच जाते हैं और लोग उन्हें कहते हैं कि सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है। नालों की सफाई न होने से बदबूदार पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। हल्की सी बरसात से ही शहर जलमग्न हो जाता है।ओल्ड अंडर पास पर अभी हाल ही में दो बैंक कर्मियों की मौंत हो गई, यह पहली मौंत नहीं है अक्सर ही बरसात के दौरान ऐसे हादसे होते रहते हैं।

ग्रीनफील्ड अंडरपास का भी यही हाल हैं। यहां सीएम घोषणा के पांच साल बाद भी लोगों को जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिली। न ही लोगों की कोई सुनवाई हो रही है। लेकिन जनता अपने वोट की ताकत से ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जबाव देगी। कांग्रेस की सरकार आ रही है, लोग धैर्य रखें, नए विजन के साथ बड़खल विधानसभा का स्वरूप बदल देंगे। आगामी 5 अक्टूबर को आपकी वोट बड़खल विधानसभा का भविष्य तय करने जा रही है। लोग बहकावे में न आएं, कांग्रेस का साथ दें। मैं वादा करता हूं कि क्षेत्र का बेटा बनकर सेवा करूंगा। सेवा करने का जज्बा मुझे अपने परिवार के बड़े बुर्जुगों के संस्कारों से मिला है। विजय प्रताप ने कहा कि आप लोगों का अपार प्यार एवं समर्थन मुझे ऊर्जा देने का काम कर रहा है।

निश्चित रूप से इस बार बडख़ल की जनता बदलाव चाहती है और भाजपा के 10 वर्ष में बढ़ी महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं अपराध से तंग आ चुकी है। विजय प्रताप सिंह ने इस मौके पर पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन देने का काम पार्टी करेगी। इसके अलावा 300 यूनिट बिजली फ्री एवं गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। हेल्थ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आती है, तो लोगों को अपनी हेल्थ के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं होगी। पार्टी प्रत्येक परिवार का एक हेल्थ कार्ड बनाएगी, जिसकी कीमत मात्र 1000 से लेकर 1500 रुपए रखी जाएगी। इस कार्ड से आप 25 लाख तक का सालाना इलाज किसी भी निजी अस्पताल में करवा पाएंगे। आपको कहीं सीवर बहता हुआ नहीं मिलेगा। कूड़े के ढेर आपको कहीं भी शहर में दिखाई नहीं देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये पार्टी के घोषणा पत्र में तो शामिल नहीं, लेकिन मेरा सपना है हरियाणा की सबसे पहली स्पोर्टस सिटी फरीदाबाद में आपको लाकर दूंगा और वो भी बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में।

इसके लिए मैंने जगह का भी चयन कर लिया है। उन्होंने कहा कि आप कहीं से भी जाएं आपको टोल देकर ही जाना पड़ेगा और टोल देकर ही वापिस अपने शहर में लौटना होगा। ऐसा दुनिया के किसी शहर में नहीं जहां आपको 6-6 टोल देने पड़ते हैं। उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने के बाद आपके तीन टोल हटा दिए जाएंगे। विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा सरकार ने घोटालों के सिवाय कुछ नहीं किया। 250-250 करोड़ की फाइलें जल गई, लेकिन धरातल पर कुछ काम नहीं हुआ। पिछले 10 साल में 40 से 50 करोड़ रुपए का बजट शहर के लिए आबंटन हुआ, लेकिन सारा पैसा सरकार में बैठी बड़ी मछलियां डकार गई।