December 23, 2024

7.42 ग्राम स्मैक तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 7.42 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम देवेश उर्फ भोला है जो संजय कॉलोनी का रहने वाला है जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने सिटी बल्लभगढ़ थाना एरिया से अवैध नशे सहित काबू किया था। आरोपी के कब्जे से 7.42 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

आरोपी के खिलाफ सिटी बल्लभगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है जो नशे की आपूर्ति के लिए नशा तस्करी करता है। आरोपी यह नशा दिल्ली के सदर बाजार से खरीदकर लाया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ से पहले भी चोरी तथा नशा तस्करी का एक-एक मुकदमा दर्ज है और वह जून महीने में ही जेल से बाहर आया था और जेल से बाहर आने के बाद फिर से नशा तस्करी करने लगा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।