December 25, 2024

शराब तस्करी के मामले में अलग अलग स्थान से तीन आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने एक दिन में अलग-अलग स्थान से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब तथा 01 गाड़ी बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रिंस निवासी पर्वतीय कॉलोनी, कृष्ण निवासी सेक्टर 15ए तथा प्रिंस निवासी दौलताबाद का नाम शामिल है। फरीदाबाद के पुलिस थाना कोतवाली सेंट्रल, तथा ओल्ड क्षेत्र से 3 आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू किया जिनके कब्जे से 6 पेटी अवैध शराब तथा 01 गाड़ी बरामद की गई।

आरोपी प्रिंस निवासी पर्वतीय कॉलोनी के कब्जे से 3 पेटी देसी शराब मस्ताना, आरोपी कृष्ण के कब्जे से 1 पेटी अंग्रेजी शराब व 1 पेटी बियर तथा आरोपी प्रिंस निवासी दौलताबाद के कब्जे से 1 पेटी देशी शराब मस्ताना बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।