January 23, 2025

कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की लिस्ट की तैयार, हुड्‌डा गुट के 29 संभावित उम्मीदवारों को बुलाया पार्टी मुख्यालय

Delhi/Alive News: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक हुड्‌डा गुट के 29 संभावित उम्मीदवारों को पार्टी मुख्यालय बुला लिया गया है। रात 9 बजे उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है।

हुड्‌डा गुट का कहना है कि 5 टिकट फंसी हैं। जिसके कारण देरी हो रही है।वहीं सूत्रों के मुताबिक जिनके नाम तय हुए हैं, उनको कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली से फोन कर बता दिया गया है। उन्हें नामांकन की तैयारी के लिए कह दिया गया है।

कल नामांकन का अंतिम दिन है। कांग्रेस का बागी नेता दूसरी पार्टी में शामिल होकर चुनाव न लड़ सके और न ही निर्दलीय नामांकन भर सके, इसी वजह से लिस्ट को लेट किया जा रहा है।वहीं बाकी पार्टियां भी तब तक उम्मीदवारों का ऐलान कर दें, इसके पीछे कांग्रेस की यह रणनीति भी है।