January 20, 2025

घर से टहलने के लिए निकला था नवयुवक, नहीं लौटा घर

Faridabad/Alive News: पृथला विधानसभा के गांव मौजपुर से 16 वर्षीय युवक लापता हो गया है। परिजनों ने छायंसा थाने में शिकायत दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक लापता नवयुवक का नाम विवेक है। उसकी उम्र 16 साल है, वह दसवीं क्लास में पढ़ता था। नवयुवक के पिता तेजपाल ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े 4 बजे घर से टहलने के लिए निकला था, परंतु वापस नहीं आया। उन्होंने कहा कि विवेक रोज की तरह घर से टहलने के लिए निकला था और 6 बजे तक वापस नही आया तो परिवार ने तलाश शुरू की। लेकिन आज भी कोई सुराग नही लगा।

परिजनों का कहना है कि उन्होंने छायंसा थाने में शिकायत दी है जिसको लेकर पुलिस भी उनके बच्चें की तलाश में जुट गई है।