December 23, 2024

ट्राले ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Faridabad/Alive News: सेक्टर-22-23 रोड पर एक ट्राले ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। चालक मौके पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुजेसर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पायल अपने घर में अकेली कमाने वाली थी, अब उसके बाद परिवार का क्या होगा?

कृष्णा नगर निवासी पायल संजय कॉलोनी में दुकान चलाती थीं। शनिवार सुबह स्कूटी से दुकान पर जा रही थीं। उन्होंने हेलमेट भी पहना हुआ था। उनकी स्कूटी में सेक्टर-22-23 रोड पर ट्राले ने साइड मार दी। इससे पायल सड़क पर गिर गईं और ट्राला उनके ऊपर से निकल गया। चालक मौके पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया।

जांच अधिकारी मंदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुजेसर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।