September 20, 2024

आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से करें ड्यूटी का निर्वहन : जिला निर्वाचन अधिकारी

Faridabad/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार विभिन्न नोडल अधिकारियों को नियुक्त करते हुए चुनाव संबंधित ड्यूटी के लिए आदेश जारी किए।

नोडल ऑफिसर फॉर ट्रेनिंग मैनेजमेंट सीइओ जिला परिषद सतबीर मान को, फॉर मैन पावर मैनेजमेंट के लिए सीटीएम अंकित कुमार व एडीआईओ विपिन कुमार को, वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मैटेरियल मैनेजमेंट सीइओ स्मार्ट सिटी हरिराम व कार्यकारी अभियंता पीडब्लूडी बी एण्ड आर प्रदीप सिंधु को, नोडल ऑफिसर फॉर ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट के लिए आरटीए मुनीश सहगल को जिम्मेदारी के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाइन हेतु नोडल अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेन्द्र कुमार, डीआरओ सुशिल शर्मा को लगाया गया है। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक के लिए नोडल अधिकारी डीईटीसी पश्चिम अरविन्द को और संदिग्ध लेनदेन के लिए नोडल अधिकारी एलडीएम हरिओम को लगाया गया है। वीडियोग्राफी प्रबंधन, जीपीएस, वेबकास्टिंग के लिए नोडल अधिकारी डीटीपी अमित मधोलिआ को, मेडिकल किट के लिए नोडल अधिकारी सीएमओ डॉ अशोक को लगाया गया है।

उन्होंने ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए नोडल अधिकारी एचसीएस ऋतू बंसीवाल को लगाया गया है। खाद्य एवं तेल प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी डीएफएससी सीमा शर्मा को, कल्याणकारी उपायों के लिए नोडल अधिकारी डीडब्ल्यूओ ममता शर्मा को, सुविधा ऐप के लिए नोडल अधिकारी रैली, जुलूस, वाहन और सार्वजनिक बैठक के आयोजन की अनुमति से सम्बंधित एआरओ, चुनाव निगरानी रिपोर्ट के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी सीईओ जिला परिषद् परमिंदर सिंह को, जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) के लिए नोडल अधिकारी डीईटीसी अनिल यादव को, विकलांग व्यक्तियों के लिए नोडल अधिकारी सचिव रेड क्रॉस विजेंदर सोरौत व डीडब्ल्यूओ ममता शर्मा को लगाया गया है। आयकर के लिए नोडल अधिकारी अतिरिक्त डायरेक्टर ऑफ़ इनकम टैक्स प्रशांत कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।