December 25, 2024

एन आईटी 86 विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ने ब्यापारी वर्ग के साथ नगर निगम में किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: आम आदमी पार्टी के एन आईटी 86 विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी प्रवासी नेता संतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों नंगला रोड के ब्यापारी वर्ग ने गन्दे जलभराव,सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार व कांग्रेसी विधायक के खिलाफ नारेबाजी करके एडिशनल कमिश्रर गौरव आंतिल को ज्ञापन दिया। एडिशनल कमिश्नर ने तुरंत अधिकारियों की समस्या के समाधान के आदेश दिये, इस मौके पर आप नेता संतोष यादव ने कहा कि श्री राम मंदिर,मामा भांजा वाली रोड पर नाली जाम है और सीवर ओवरफ्लो है और सड़के टूटी फूटी है जो ब्यापारी वर्ग और कालोनीवासी काफी दुखी जिस कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है।

संतोष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार और क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ने अब तक क्षेत्र के विकास पर ध्यान नही दिया और क्षेत्र के विकास का सारा फंड गबन कर गए और अब चुनाव पास आने पर जगह जगह नारियल फोड़ कर जनता को गुमराह कर विकास कराने का ढोंग कर रहे है।

लेकिन एन आईटी की जनता इनका बहरूपिया रूप समझ चुकी है और इन्होंने जो पूरी विधानसभा को नरक में डालने का काम किया है जनता संमय आने पर वोट की चोट से जमानत जब्त करवाकर बदला लेगी और इस बार चुनाव में बदलाव करेगी।इस मौके पर मनीष गोयल,दीनानाथ,नवीन,गिरीश गुप्ता, छत्तरपाल ,मुकेश गुप्ता,दिनेश गोयल,राजकुमार खरवार,राजू गुप्ता,अकबर खान, आदि सैकड़ो ब्यापारी वर्ग मौजूद था।