February 24, 2025

दर्शकों के बीच से आती ताडक़ा ने बच्चों को डराया

Faridabad/Alive News :  श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक 5 नम्बर में आज पूर्व मंत्री ए सी चौधरी ने उदघटन किया। आज रामजन्म में जब पुत्रश्रैष्ठ यज्ञ हुआ तो माजाओं ने भी यज्ञ में आस्था रखते हुए दुआयें मांगी क्योकि पिछले वर्ष रामजन्म में गाशी ने यज्ञ का प्रसाद अपनी पत्नी को खिलाया तो उनके पुत्र हुआ तो उनकी आस्था पुत्रश्रैष्ठ यज्ञ में बड़ी और उन्होंने यह सबको बताया।

9

र्निदेशक हरीश आज़ाद ने बताया कि आज छोटे राम बने आकर्षण नागपाल और छोटे लक्ष्मन बने विदांश खरबंदा ने अपने प्यारे से अभिनय से दर्शको मन जीता तो ताडक़ा बने राजू खरबंदा ने दर्शकों को अपने भयानक रूप से डराकर मनोरंजन किया तथा दशरथ बने अनिल नागपाल ने दपने विशाल अभिनय का जादू बिखेरा तथा ताडक़ा स्यापे ने दर्शकों को रोमानचित किया ।