September 20, 2024

एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्रियों सौपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार से यह मांग की कि कच्चे कर्मचारियों पक्का किया जाए और सातवा वेतन आयोग का लाभ तुरंत लागु किया जाए।

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल होने के कारण स्वास्थ्य संस्थाओं पर डिलीवरी का कार्य भी ठप हो गया। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य की अन्य सेवाए भी प्रभावित हो गई।एनएचएम कर्मचारी अलका ने बताया की हमारी सरकार से और कोई मांग नहीं है। हम सिर्फ पक्का करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि पिछले 27 साल से हमारा शोषण किया जा रहा है, जो अब वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। जबकि सरकार 5 साल पुराने कर्मी को पक्का करने की बात कहती है, तो फिर उनके साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है।