December 25, 2024

40 पेटी अवैध देसी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी ग्रीनफील्ड ने अवैध शराब तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 40 पेटी अवैध देसी शराब मसालेदार रंगीला बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ओम मुरारी है जो टीटू कॉलोनी का रहने वाला है और ऑटो चलाने का काम करता है। गुप्त सूत्रों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गुरुकुल इंडस्ट्रीज एरिया के पास नाका लगाकर ऑटो को रुकवाया। पुलिस नाका देखकर उसमे बैठा एक व्यक्ति पहले ही उतरकर भाग गया।

ऑटो रुकवाकर ऑटो चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इसमें परचून का समान है। पुलिस द्वारा जब ऑटो की तलाशी ली गई तो ऑटो में 40 पेटी देशी शराब मसालेदार रंगीला की बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।