December 25, 2024

गरीब, मध्यम वर्ग एवं आमजन के हित में है मोदी सरकार का बजट: धर्मवीर भड़ाना

Faridabad/Alive News: भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद पेश हुए बजट की सराहना करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि देश का बजट गरीब मध्यम वर्ग एवं आम जनता के हितों को देखते हुए पेश किया गया है,उन्होंने बताया कि बजट के अंदर छोटी से छोटी चीजों को लेकर के बड़े से बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर टैक्स को घटाकर मोदी सरकार ने भारत की जनता को एक बेहतरीन तोहफा दिया है।

उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में किसान ,मजदूर, महिलाओं एवं युवाओं और उद्योगपतियों का दिल को खुश कर दिया है जिसके लिए निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री की पूरी टीम बधाई की पात्र है ,
उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को तरक्की देगा और यह बजट देश को समृद्धि और उन्नति की राह पर लेकर जाएगा।

धर्मवीर भड़ाना ने यह भी बताया कि यह बजट भारत को विश्व में तीसरी शक्ति के रूप में बनाने में मदद करेगा उन्होंने यह भी कहा है कि इसमें खाने-पीने की चीजों से लेकर के बिजली के उपकरण ,तार, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, सोना, चांदी समेत सभी आवश्यक चीजों पर टैक्स की दर को घटाकर उन्हें सस्ता करने का कार्य किया गया है।