January 3, 2025

साइबर अपराध के मामले में 19 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर थाना बल्लबगढ़ तथा पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने साइबर अपराध के मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 45 लैपटॉप तथा 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कॉल सेंटर मैनेजर राकेश, दिल्ली के रहने वाले प्रदीप कुमार, आपसन, अमन राज, जेवियर, नितिन शर्मा, चरणदीप सिंह, विनोद राम, निशांत गोस्वामी, अमित, राजू, सांचों पट्टोंन, आदर्श कुमार निवासी नोएडा, अलविश निवासी गाजियाबाद तथा महिला आरोपी सना, निशा, येंगरकुमला, चुम्बेनी कोकोन निवासी दिल्ली तथा रक्षा त्रिपाठी निवासी नोएडा का नाम शामिल है।

पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम को रात वाईएमसीए के पास गश्त करते समय सूचना मिली कि Universal Tubes Abrasives, 20th Milestone में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस चौकी की टीम ने साइबर थाना को सूचित किया, जिसपर एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में साइबर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद आरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह यहां बैठकर अमेरिका में बैठे लोगों का कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उनसे डॉलर में पैसे लेते थे।

पूछताछ में सामने आया कि अमेरिका में लोग कंप्यूटर ठीक करने के लिए जब ऑनलाइन सर्च करते हैं तो उनकी कंपनी का नाम वहां पर दिखाई देता है जिसपर वह फोन करते हैं और अपने कंप्यूटर का एक्सेस इन आरोपियों को दे देते हैं। जब कॉल सेंटर के कागजात चैक किए गए तो पाया गया कि उन्होंने प्लाट मालिक के साथ ट्रैवल एजेंसी के नाम से रेंट एग्रीमेंट किया हुआ था। पुलिस टीम ने मौके से पांच लड़कियों सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया