January 23, 2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह में टेंट इत्यादि के प्रबंध के लिए निविदाएं आमंत्रित : उपायुक्त

DC Fridabad Vikram Singh

Faridabad/Alive News : स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु टेंट व टैंट इत्यादि के कार्य के लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदाएं मंगवाई जा रही हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन को कराने हेतु टेंट इत्यादि के प्रबंध की आवश्यकता है।

उपायुक्त के आदेश 23 जुलाई 2024 की अनुपालना में इस कार्य हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद, नगराधीश फरीदाबाद, लेखाधिकारी कार्यालय उपायुक्त फरीदाबाद की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

उन्होंने स्वतंत्र दिवस समारोह हेतु टेंट इत्यादि के ई-टेंडर प्रक्रिया हेतु आमजन से अपील की है कि वे इस संबंध में पात्रता अनुसार अपनी निविदायें गत 25 जुलाई 2024 से 06 अगस्त 2024 तक भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं गठित कमेटी की निगरानी में 07 अगस्त 2024 को खोली जाएंगी। उक्त सूचना वेबसाइट www.etenders.hry.nic.in पर उपलब्ध रहेगी।