October 5, 2024

एमएसएमई और आईएचएम द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में इकाइयों को प्रफुल्लित करने की योजना के तहत जिला एमएसएमई केंद्र, फरीदाबाद की तरफ से होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), फरीदाबाद में एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप में संबंधित संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। इस मौके पर जिला एमएसएमई केंद्र, बागवानी विभाग, जिला अग्रणी प्रबंधक (केनरा बैंक), पशुपालन एवं डेयरी विभाग, डीडीएम नाबार्ड, और ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम के अधिकारी विशेष जानकारी देने पहुंचे।

संयुक्त निदेशक, जिला एमएसएमई दिनेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के माध्यम से रोजगार सृजन एवं आर्थिक लाभ कर, आर्थिक क्रांति संभव है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना जो पिछले 3 वर्षों से चल रही है जिसमें लोगों को लघु उद्योग के बारे में जानकारी दी जाती है और छोटे उद्योगों को खोलने के लिए विशेष जागरूकता कैंप लगाए जाते हैं।

इस अवसर पर अलग-अलग सरकारी विभागों से प्रधानाचार्य होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) डॉ. श्वेता, बागवानी विभाग से डॉ. बिनीत यादव, जिला अग्रणी प्रबंधक (केनरा बैंक) डॉ. हरिओम शर्मा, डीडीएम नाबार्ड मयंक सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से डॉ. अमनजीत पाराशर, प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन मुख्यालय पंचकूला से प्रदीप शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।