January 23, 2025

सरेआम शराब पीने वालों पर 34 मामले दर्ज, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: सरेआम शराब का सेवन करके शांति व्यवस्था को भंग करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर फरीदाबाद पुलिस ने 34 मामले दर्ज कर सख्त कार्रवाई की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुलेआम शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए। जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा 12 व 13 जुलाई को विशेष कार्रवाई करते हुए शराब पीकर सर्वजनिक स्थान पर हुडदंग करके शांति भंग करने वाले 68 व्यक्तियो के विरुद्ध 34 मामले दर्ज किए गए है। विशेष अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड ने दो दिन में सबसे अधिक पांच मामले दर्ज किए है।