October 3, 2024

एनआईटी विधायक ने केन्द्रीय राज्य मंत्री पर लगाए गम्भीर आरोप

Faridabad/Alive News: विधायक नीरज शर्मा ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि एनआईटी विधानसभा में लगभग 4 करोड रू के विकास कार्यो के वर्क आर्डर हुए पडे है लेकिन केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक उद्घाटन नही हो जाता तब तक कार्य शुरू ना किया जाए।

विधायक का कहना था कि उनके द्धारा 28 करोड़ के एस्टीमेंट बनवाए गए थे जिनमें से लगभग 14 करोड के कार्य हो चुके है और 4 करोड़ रू के और कार्य जिसमें नंगला पार्ट-2 हा हा काली मदिर से हरपाल की कोठी तक नाले निर्माण का काम हो, राजीव कालोनी प्रेरणा पाकेट में गलियों के निर्माण का काम, नंगला इन्कलेव में गलियों का निर्माण का काम हो, रतिराम मार्ग पर नाले एंव गलियों के निर्माण का काम हो, आरा मशीन रोड पर सीवर लाईन डालने का काम हो यह सब काम पास होकर ठेकेदार को अलाट कर दिए गए है लेकिन औच्छी रजनीति के चलते केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर काम नही होने दे रहे है। उनका कहना था कि इतना ही नही कृष्णपाल गुर्जर ने नगर निगम के अधिकारियों को निदेश दे रखे है कि एनआईटी विधानसभा के कोई कार्य नही किए जाए।