November 21, 2024

महिला स्वयं सहायता समूहों ने अभियान के तहत किया पौधरोपण

Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान के निर्देशन में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रति खंड 2100 पौधे, कुल 6300 पौधे विभिन्न ग्रामों एवं अलग-अलग स्थानों में लगाए गए।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवम तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष समूहों द्वारा “एक पेड़ विश्वास का” शीर्षक के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया था। इस वर्ष भी सभी समूह सदस्यों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया है। साथ ही पर्यावरण रक्षा का संकल्प भी लियाl ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले में लगभग 10000 महिलाएं लखपति दीदी बननें की दिशा में लगातार प्रयासरत है।