December 23, 2024

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजू गांव महरुपुर जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल अजरौंदा पुल के पास का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बैरागी चौक समयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में मोटरसाइकिल को आशियाना फ्लैट सेक्टर-56 एरिया से बरामद किया गया है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को पल्ला एरिया से चोरी किया था। जिसका मुकदमा थाना पल्ला में दर्ज है।

आरोपी मोटरसाइकिल को बेचकर पैसे कमाना चहाता था। इसके साथ ही आरोपी से एक स्कूटी चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी ने स्कूटी को कोतवाली एरिया में बस स्टैण्ड के पास से चोरी किया था। स्कूटी को सुरुरपुर एरिया से बरादम किया गयाहै। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।