November 22, 2024

गरीब मरीज बाहर से महंगी दवा खरीदने को मजबूर, बी.के अस्पताल के स्टोर पर नही मिल रही दवा

Faridabad/Alive News फरीदाबाद के एक मात्र सरकारी बी.के अस्पताल के स्टोर पर थायराइड और कैल्शियम की दवाइयां उपलब्ध नही हैं, जिसकी वजह से मरीजों को बाहर से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही है।ओपीडी में आने वाले ज्यादातर मरीजों को डॉक्टर कैल्शियम की दवा लिखते है, तो अस्पताल में कैल्शियम की दवाइयां उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को बाहर मेडिकल स्टोर से महंगी दवा खरीदनी पड़ती है।

क्या कहना है मरीजों का

जवाहर कॉलोनी से आई सीमा ने बताया कि उन्हें थायराइड की समस्या से है, परंतु अस्पताल में थायराइड की दवाई उपलब्ध न होने की वजह से बाहर मेडिकल स्टोर से महंगी दवाई खरीदनी पड़ रही हैं। सीमा ने कहा कि बी के अस्पताल में इलाज कराना उनकी मजबूरी है।

डबुआ कालोनी निवासी रेणू देवी ने बताया कि वह हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए बीके अस्पताल पहुंची थी। उनके कमर की हड्डी में खिंचाव है। रेणू देवी ने बताया कि अक्सर शरीर की हड्डी दर्द करती हैं। ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें कैल्शियम की दवा लिखी थी। परंतु अस्पताल के दवा स्टोर पर जाकर लम्बी लाइन में खड़े रहने के बाद पता चला कि यहां कैल्शियम दवा भी नही है।